ये मन भी बड़ा अजीब है
कभी नमकीन, कभी मीठी चीज है
कभी सूरज सा तेज, कभी चांद सा शीतल
आंसमा के आंचल में हवा के बीच है
थोड़ी ऊंचाई, थोड़ी गहराई
कभी हिमालय, कभी समुंदर के बीच है
तारों के बारात में
मछलियों के झुंड में
किस्से-कहानी, ख्यालों के बीच है
प्रकृति की कृति, बागों के फूलों में
भ्रमर राग के बीच है
ये मन भी बड़ा अजीब है
दीपक-पतंगे के प्रेम के बीच है